भाजपा का पायलट प्रोजेक्ट ‘वार्ड मित्र योजना’ हुआ लॉन्च, अब घर आकर समस्याएं सुनेंगे वार्ड मित्र
सत्यदेव पचौरी बोले कानपुर में सफल हुई पायलट प्रोजेक्ट वार्ड मित्र योजना तो प्रदेश में होगी लागू
कानपुर, 24 जनवरी। केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने कानपुर में प्रयोग के तौर पर मंगलवार को वार्ड मित्र योजना के उद्घाटन के बाद प्रमिला सभागार में सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि योजना सफल हुई तो पूरे प्रदेश में होगी लागू। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का पायलट प्रोजेक्ट है। इस अभियान की शुरुआत कानपुर में वार्ड स्तर से की जाएगी। जिसके अंतर्गत नगर के 85 वार्डों से वार्ड मित्र का चयन किया गया है। प्रत्येक वार्ड में सर्वे के जरिए शहर के हर गली मोहल्ले, मलिन बस्तियों में जाकर यह वार्ड मित्र घर-घर तक सरकार कि विकासशील और सार्वजनिक हितों की योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कानपुर में सफल होने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस योजना की तारीफ कर चुके हैं। जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के साथ प्रत्येक सप्ताह 50 से 100 परिवारों का सर्वे कर जानकारी प्राप्त करनी होगी। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वार्ड मित्र योजना में प्रमुखता से शामिल किया गया है। इसके जरिए मानदेय भी दिया जाएगा। इस अभियान में स्वनीति इनीशिएटिव संस्था सहयोग प्रदान करेगी। जिसकी ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘वार्ड मित्रों’ को कम से कम प्रतिमाह 300 घरों का सर्वे करना होगा। इनकी साप्ताहिक मॉनिटरिंग भी की जाएगी। भाजपा का पायलट प्रोजेक्ट “वार्ड मित्र योजना” का मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व स्नातक चुनाव (एमएलसी) प्रभारी कानपुर विजय बहादुर पाठक ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश का पहली अनूठी योजना लॉन्च की गई है। इसका शुभारंभ सांसद सत्यदेव पचौरी की पहल पर किया गया है।