24 मई 2014 को हिंदुत्व को लेकर शुरू हुआ युद्ध: सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर हिंदुत्व की बात की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया है कि भारत में कब कब और कैसे युद्ध हुए और देश के लोगों को किस तरीके से आजादी मिली। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस ट्वीट में हिंदुत्व के युद्ध की भी बात की है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के लिए युद्ध 16 मई 2014 को शुरू हुआ। आपको बता दें कि 16 मई 2000 14 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी। उससे पहले कांग्रेस सत्ता में थी।
ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी ने हिंदुत्व के युद्ध की शुरुआत पर बीजेपी की सरकार का जिक्र किया है। जब 16 मई 2014 को बीजेपी ने सरकार बनाई तो सुब्रमण्यम स्वामी के हिसाब से वह हिंदुत्व के लिए युद्ध की शुरुआत थी। नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर बताया है कि भारत में कब-कब कैसे युद्ध हुए और देश के लोगों को आजादी मिली।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा है, ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत की मुक्ति का पहला युद्ध 1857 में हुआ था। दूसरा युद्ध 21 अक्टूबर, 1943 को हुआ था। देश के अंदर गुप्त पश्चिमीकरण से मुक्ति का तीसरा युद्ध 15 अगस्त, 1947 को शुरू हुआ और 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए शुरू हुआ।