तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान शुरू

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान (Voting) शुरू हो गया. आज 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर 3.52 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. इस दौरान राज्य के 20 जिलों में 49,789 मतदान बूथों पर तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में मतदान हो रहा है. राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी बेहतर व्यवस्था कराई जाए कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की स्थिति न आने पाए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं जिसमें दो लाख सात हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

बलरामपुर में कई मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने के पहले अव्यवस्थाएं दिखाई पड़ी. मतदान कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था ना होने से अफरा तफरी मची रही. पुलिस की मुस्तैदी से मतदान शुरू कराया गया. बिजलीपुर प्रथम मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी जमीन पर बैठकर मतदान कराते नजर आए. मतदान केंद्र पर कुर्सी और मेज की व्यवस्था नहीं थी. मतदान कर्मियों में जानकारी का अभाव दिखा जिसके कारण मतदान बहुत धीमे शुरू हुआ है. हालांकि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ नजर आ रही है. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है. पुलिस और प्रशासन के लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार चेतावनी भी जारी कर रहे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अमेठी में शुरू हुआ मतदान। मतदान के लिए उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे महिला और पुरुष मतदाता। कोविड गाइडलाइन के नियमों के साथ अमेठी के गौरीगंज स्थित पहाड़गंज कंपोजिट विद्यालय में शुरू हुआ मतदान।

मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू। प्रधान के लिए हरा, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए नीला मतपत्र। सदस्य जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग मतपत्र। 231 संवेदनशील 310 अति संवेदनशील 92 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र। 35 जोनल मजिस्ट्रेट व 148 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए. कोविड- प्रोटोकॉल के साथ चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

औरैया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान शुरू। 477 ग्राम पंचायत ,23 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 787 पोलिंग सेंटर पर मतदान। 909424 लाख लोग करेंगे मतदान। मतदान केंद्र से 200 मीटर दूरी पर लगाई गई रोक.

बाराबंकी जिले में तीसरे चरण के तहत आज डाले जा रहे वोट. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी तीसरे चरण की वोटिंग. 17 हजार 131 पदों के सापेक्ष चुनाव मैदान में कुल 21 हजार 363 प्रत्याशी। डीडीसी के 57 पदों के लिए कुल 724 प्रत्याशी, बीडीसी के 1440 पदों के लिए 6236 प्रत्याशी, प्रधान के 1161 पदों के लिए 6631 प्रत्याशी, सदस्यों के 14473 पदों के लिए 8263 प्रत्याशी। बाराबंकी जिले में कुल 22 लाख 95 हजार 695 वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।

शामली जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू. सुबह-सुबह ही बड़ी तादाद में घरों से निकलकर बूथ स्थल पर वोट करने के लिए पहुंच रहे लोग.

 

Related Articles

Back to top button