दूसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान शुरू
प्रतापगढ़: वोटर लिस्ट की सूची गायब होने से मचा हड़कम्प. वार्ड नंबर 5 पर नहीं है प्रधानी की मतदाता सूची. वार्ड नंबर 5 पर मतदान रुका. मतदान कार्मिक वोटर लिस्ट नहीं मिलने की कह रहे बात. बाबागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोगहर के वार्ड नंबर 5 का मामला,
इटावा: पंचायत चुनाव के लिए आज डाले जा रहे वोट. कुल 9 लाख 84 हज़ार 25 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. 1624 मतदेय स्थल पर 471 ग्राम प्रधानों, 24 जिला पंचायत सदस्यों, 582 बीडीसी ओर 5903 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा मतदान. 30 जॉन ओर 173 सेक्टर बाटा गया है इटावा.
लखीमपुर खीरी: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में आज जिले में 15 ब्लाकों में 4495 बूथों पर 28432 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 27 लाख 69 हजार मतदाता करेंगे. प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के तहत दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके लिए 20 जिलों में 52623 पोलिंग बूथों पर 32369280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में 231748 अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 प्रत्याशी मैदान में हैं.