दूसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान शुरू

एटा:प्रधान प्रत्याशी के पति को बदमाशों ने मारी गोली. भगीपुर गांव के प्रधान पद प्रत्याशी सुमन यादव के पति प्रवीण कुमार के मारी गोली. मास्क पहने हुए बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली. प्रत्याशी पति को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती. कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित प्रेशर के पास का मामला.

 

प्रतापगढ़: वोटर लिस्ट की सूची गायब होने से मचा हड़कम्प. वार्ड नंबर 5 पर नहीं है प्रधानी की मतदाता सूची. वार्ड नंबर 5 पर मतदान रुका. मतदान कार्मिक वोटर लिस्ट नहीं मिलने की कह रहे बात. बाबागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोगहर के वार्ड नंबर 5 का मामला,

सोनभद्र: घायल प्रधान प्रत्याशी को नही मिला इलाज ,मौत. पिकअप से गिरकर घायल हो गए थे प्रधान पद के प्रत्याशी कांता कोल. मृतक प्रत्याशी कांता कोल उम्र 55 वर्ष निवासी परसौना गांव. घोरावल सीएचसी के चिकित्सकों के रेफर करने पर परिजन ले गए थे वाराणसी. वाराणसी में किसी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती। घोरावल के घुवांस गांव का मामला. 

बदायूं जिले में द्वितीय चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है.सुबह से ही जिले के मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनें लग गई है. कुछ कुछ मतदान केंद्रों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा हैं, वहीं कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जिन पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं हो रहा. जिले में 19 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिले में 3150 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 

इटावा: पंचायत चुनाव के लिए आज डाले जा रहे वोट. कुल 9 लाख 84 हज़ार 25 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. 1624 मतदेय स्थल पर 471 ग्राम प्रधानों, 24 जिला पंचायत सदस्यों, 582 बीडीसी ओर 5903 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा मतदान. 30 जॉन ओर 173 सेक्टर बाटा गया है इटावा.

इटावा: विकासखंड चकरनगर की न्याय पंचायत टिटावली के गांव रानीपुरा बूथ पर बीडीसी का बैलेट पेपर न होने से वोटरों में असमंजस का माहौल है.
एटा-जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू. शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम. जिले में जिला पंचायत सदस्य के 30 वार्डो में  329 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अजमा रहे किस्मत. ग्राम प्रधान पद के लिए 575 ग्राम पंचायत में 5702 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 757 वार्डो के 3924 प्रत्याशी चुनाव मैदान में और 16 क्षेत्र पंचायत निर्विरोध चुने गए है. ग्राम पंचायत सदस्य 7265 वार्डो में 2503 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव और 5130- निर्विरोध चुने गए. जिले में 1089 बनाये गए मतदान केंद्र. जिले में 1089 मतदान केंद्रों पर 2024 बनाये गए बूथ. जिले में 1214464 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला.

लखीमपुर खीरी: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में आज जिले में 15 ब्लाकों में 4495 बूथों पर 28432 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला  27 लाख 69 हजार मतदाता करेंगे. प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए.

सुल्तानपुर: जनपद में प्रधान के 979, बीडीसी के 1136, जिला पंचायत सदस्य के 45 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12091 पद पर हो रहा चुनाव.जनपद में 1162 मतदान केंन्द्रों पर होगा मतदान। 12048 कर्मचारी कराएंगे मतदान. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान.

वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ पंचायत चुनाव के लिए मतदान.सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वाराणसी में होगा मतदान. 8 ब्लॉक के 694 ग्राम पंचायतों के लिए हो रहा मतदान. जिले 694 प्रधान , 40 जिला पंचायत सदस्य , 1007 क्षेत्र पंचायत सदस्य , 1327 ग्राम पंचायतों के लिए हो रहा मतदान. मतदान के लिए जिले में बनाए गए 852 केंद्र. 17 लाख 53 हजार 167 मतदाता करेंगे मतदान. जिले के 28 जोन व 105 सेक्टरों में बंटा गया. मतदान स्थल पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी.

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के तहत दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके लिए 20  जिलों में 52623 पोलिंग बूथों पर 32369280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में 231748 अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Related Articles

Back to top button