आज हो रहा है हैदराबाद निकाय चुनाव में मतदान, अमित शाह ने किया था जमकर प्रचार
बीजेपी और ओवैसी की चुनाव रैलियों के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी पार्टियों के प्रचार-प्रसार के बाद आज यहां वोटिंग होने जा रही है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 150 वार्डो में आज 74,44,260 मतदाता नगर पार्टियों के चुनाव का करेंगे। वही आपको बता देगी वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई है।
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने चुनाव के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। यहां 9,101 मतदान केंद्रों पर 36,404 कर्मियों को नियुक्त किया गया है, इसमें 9,101 मतदान अधिकारी और 150 रिटर्निंग अधिकारी भी शामिल हैं। मतपेटियों और मतपत्रों सहित चुनाव सामग्री मतदान केंद्रों में पहले से ही भेजा जा चुका है । चुनाव आयोग ने सुगम मतदान के लिए निगरानी दल भी तैनात किय गया है। मतदान सुबह 07 बजे से लेकर शाम 06 बजे तक चलेगा। कोविड-19 सुरक्षा उपायों के बीच मतदान संपन्न किया जायेगा।