यूपी की 11 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, जानें सपा का हाल
आगामी जून से अगस्त के बीच प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगी दल इस बार भी सूबे से राज्यसभा में अपना संख्या बल बढ़ाने जा रहे हैं. एनडीए यूपी में राज्यसभा की खाली होने जा रही 11 सीटों में से आठ पर आसानी से जीत हासिल करने की स्थिति में है. हालांकि इस बार बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को सीट मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश से कुल 31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं. आगामी जून से अगस्त के बीच प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही हैं.
सदस्यों का कार्यकाल हो रहा समाप्त
यूपी में जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें भाजपा के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद, तो बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
मतदान 10 जून को होगा
चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ मतदान 10 जून को होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.