81 नगरपालिकाओं और 231 तालुक़ा पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान जारी
गुजरात में 31 ज़िला पंचायतों, 81 नगरपालिकाओं और 231 तालुक़ा पंचायतों के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक नगरपालिकाओं में औसतन 18 प्रतिशत, ज़िला पंचायतों में 21 और तालुक़ा पंचायतों में 22 प्रतिशत मतदान हुआ था। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी।
कुछ स्थानों पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया है। मतगणना दो मार्च को होगी।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले गत 21 फरवरी को राज्य की आठ में से छह महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव हुआ था। इन सभी पर सत्तारूढ़ भाजपा की जीत हुई थी।