मतदाता आज करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, कहीं सूना पड़ा बूथ तो कहीं लंबी कतार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, बागपत और मुजफ्फरनगर में मतदान केंद्रों पर सोमवार को दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदाता पूरे उत्साह के साथ घरों से निकले। महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान में भाग ले रही हैं।
बागपत में पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर 244, प्रधान पद पर 1778, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 2020, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 1268 प्रत्याशी मैदान में है जिनकी किस्मत का फैसला 7.93 लाख मतदाता करेंगे। जिले 503 मतदान केंद्रों के 1403 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। महिलाओं में मतदान के लिए अधिक उत्साह देखा गया।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाता मास्क लगाकर पहुंचे, लेकिन दो गज की दूरी का पालन करते कोई भी मतदान के लिए लगी लाइनों में दिखाई नहीं दिया।
कहीं सूना पड़ा पोलिंग बूथ तो कहीं लंबी कतार
बागपत के सुभानपुर गांव में पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार करती रहीं। दूसरी ओर, निवाड़ा गांव में मतदाताओं की लंबी कतार वोट डालने के लिए लग गई। बागपत के हसनपुर मसूरी में डीएम राजकमल यादव और एसपी अभिषेक सिंह बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे।
बिजनौर में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू। मतदाता केंद्रों पर वोटर धीरे धीरे आने शुरू हुए। दिन चढ़ने के साथ मतदाता बढ़ने लगे हैं। हल्दौर क्षेत्र के गांव पैजनियां में त्रिस्तरीय चुनाव में मतदाताओं की कतार लगी हुई है।
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान
मुजफ्फरनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को जनपद में सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के नौ ब्लॉकों में 498 ग्राम प्रधान, 6726 ग्राम पंचायत सदस्य, 1085 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 43 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 1060 मतदान केंद्र और 2976 बूथ बनाए गए हैं।
8352 जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए जनपद के 17 लाख 6 हजार 80 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। सुबह 7:00 बजे मतदान केंद्रों मतदान शुरू हुआ। शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। सुबह कई केंद्रों पर मतदान के लिए वोटरों की कतारें लगी मिली। मतदान केंद्रों पर आने वाले वोटरों को सैनिटाइज कराया गया। मतदाता मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे, मगर इस दौरान दो गज की दूरी का पालन देखने को नहीं मिला।
खतौली ब्लॉक के गांव अतरपुरा में कोतवाल एच एन सिंह पुलिस टीम के साथ मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। विकास खण्ड मोहम्मदपुर देवमल के मिर्जापुर महेश में सुबह से पोलिंग बूथ पर भीड़ लगी रही। जानसठ के गांव भलेडी में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है।