तेज शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के आसार
नई दिल्ली, सोमवार को कमजोरी दिखाने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की। तेजी के साथ खुलने बाद बाजार में पहले तो उछाल आया, लेकिन फिर दस मिनट में ही बिकवाली के दबाव के कारण सूचकांक नीचे भी लुढ़क गए। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 143.45 अंक की छलांग के साथ 52,995.27 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.05 अंक उछलकर 15,860.50 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के बाद तेजी दिखाई दी, जिसके कारण सेंसेक्स उछलकर 53 हजार का स्तर पार करके 53,024.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही जगहों पर बाजार नीचे की ओर लुढ़कने लगे। तेज गिरावट के कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से 97.93 अंक गिरकर 52,926.77 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती मिनटों में 57.10 अंक की तेजी के साथ 15,881.55 के स्तर पहुंचा। लेकिन तेज बिकवाली के कारण टॉप लेवल से 30.10 अंक का गोता लगाकर 15,851.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लगातार हो रहे इस तेज उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स आधे घंटे के कारोबार के बाद 9.45 बजे 49.56 अंक की बढ़त के साथ 52,901.83 अंक के स्तर पर और निफ्टी 23.45 अंक उछल कर 15,847.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले के कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। बिकवाली के दबाव के कारण बीएसई का सेंसेक्स 123.53 अंक की नरमी के साथ 52,852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 31.60 अंक गिरकर 15,824.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 173.32 अंक की मजबूती के साथ 0.33 फीसदी उछलकर 53,025.59 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 35.75 अंक की बढ़त के साथ 15,863.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।