वर्चुअल CM योगी व जनप्रतिनिधियों ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
सांसद जयप्रकाश निषाद विधायक फतेह बहादुर सिंह डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल विपिन सिंह जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन रहे मौजूद
गोरखपुर । आयुष विभाग के चयनित गोरखपुर के 11 नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों सहित प्रदेश के 1100 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र तथा योग वैलनेस सेंटर का उद्घाटन तथा उत्तर प्रदेश आयुष टेलीमेडिसिन का 5 कालिदास आवास से वर्चुअल शुभारंभ किया गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में प्रशस्ति पत्र के दौरान जनप्रतिनिधि राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह विधायक नगर डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक ग्रामीण विपिन सिंह जिलाधिकारी गोरखपुर के विजेंद्र पांडियन सहित आयुष विभाग के डॉक्टर के उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र दिया गया मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पशुपति नाथ तिवारी से वर्चुअल वार्ता कर अस्पताल में समय से पहुंच कर आए हुए मरीजों का आयुर्वेद पद्धति से इलाज करने को कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दिनों कुछ चिकित्सकों ने विरोध किया था कि आयुर्वेद के लोगों को ऑपरेशन करने की इजाजत क्यों दी जा रही है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आ रहा था। इस धरती का पहला सर्जन आयुर्वेद का ही था और आयुर्वेद ने ही ये सर्जरी की विधा को दिया है उन्हें यह बताया जाना चाहिए।