विनीता यादव ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर जानता से कि बात |
योगी सरकार से जनता परेशान, इस बार सपा सरकार
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं दूसरी व चौथे चरण से पहले यूपी की सियासी राजनीति अपने चरण पर है. इसी कड़ी में इस चुनाव में सपा को कितना फायदा होगा या लखनऊ की जनता इस बार किसकी सरकार चाहती है. इस बारें में खास बातचीत कर चुनाव को लेकर जाना उनका मिजाज और आखिरकार किन मुद्दों को ध्यान में रख कर वो अपना वोट डालेंगे.उनका एक कीमती वोट कैसे प्रदेश की दशा व दिशा बदल सकता है. जानें
बता दे कि न्यूजनशा की तरफ से विनीता यादव ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर जानता से बात की, जनता से पूछा कि सपा और भाजपा में जनता किसे लाना चाहती है। इस पर जनता ने कहा कि इस बार सपा को लाना है। क्योकि भाजपा ने कोई काम नहीं किया है। महंगाई बेरोजगारी से जनता परेेशान है। इसलिए इस बार सपा सरकार आएगी।
जातिय समीकरण
बात अगर जातिय समीकरण की करें तो सरोजनी नगर में क्या फर्क पड़ेगा, अगर बात ब्राहम्ण वोट की बात करें तो ज्यादातर बीजेपी में है। इस बार सपा के लिए सरोजनी सीट सपा के लिए काफा आसान होगा। राजेश्वर सिंह की बात करें तो काफि दिलचस्ब है उनकी कहानी। जनता राजेश्वर सिंह को मौका देना चााहती है। वही कुछ लोगों का कहना है कि वो बाहरी है इसलिए आमजनता उन्हे जानती तक नही है।
योगी सरकार से जनता परेशान
हम तो योगी सरकार से परेशान है, गढ़ा मुक्त कहते थे लेकिन हुआ कुछ नहीं, इसलिए इस बार हम सपा सरकार लाएंगे। अखिलेश यादव को वोट करेंगे। महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान है। इसलिए अबकि बार सपा सरकार को लाना है। इस खबर को विस्तार से जानने के लिए ये वीडियों देखे