सिर्फ मैं ही नही, बल्कि सभी महिला पहलवान नार्को टेस्ट करवाने को तैयार हैं : विनेश फोगाट
दिल्ली के जंतर मंतर में हो रहे पहलवानों के प्रदर्शन से नई खबर सामने आ रही है। प्रदर्शनकारी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वे सभी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं। मैं बृजभूषण से कहना चाहती हूं कि सिर्फ विनेश ही नहीं, शिकायत करने वाली सभी लड़कियां नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। इसे लाइव किया जाना चाहिए ताकि देश की बेटियों के प्रति उसकी क्रूरता के बारे में पूरा देश जान सके। ”
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने इससे पहले कहा था कि अगर स्टार पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को तैयार हैं।
पहलवान कल शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकालेंगे। पहलवान साक्षी मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम कल शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे।”
इससे पहले भी पहलवानों और बृजभूषण सिंह के बीच नार्को टेस्ट को लेकर विवाद हो चुका है।