राम मंदिर ट्रस्ट के ये होंगे पहले ट्रस्टी
केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने पर मंजूरी दे दी है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बताया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। वही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को राम मंदिर ट्रस्ट में ट्रस्टी बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर ट्रस्ट के बाकी सदस्यों के नाम की घोषणा करने वाले हैं।
इस ट्रस्ट के पहले सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को बनाया जाएगा। केंद्र सरकार के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट को R-20 ग्रेटर कैलाश पार्ट वन नई दिल्ली 110048 में कार्यालय के तौर पर पंजीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राम मंदिर में टेस्ट बनेगा उसमें 15 सदस्य होंगे जिसमें से एक सदस्य दलित होगा। बता दें कि राम मंदिर बनवाने के लिए बनाया गया ट्रस्ट राम मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषय पर निर्णय के लिए स्वतंत्र रहेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4