ग्रामीणों ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अमवा दौलतपुर के ग्रामीणों ने उपजाऊ खेत से हाईटेंशन ले जाने के विरोध में सभी संबंधित अधिकार और मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क साधने के बाद जब निराशा हाथ लगी तो आज ग्रामीणों के खेत में काम शुरू होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी आपको बता दें कि फटलाइजर कारखाना चालू करने के लिए हाईटेंशन तार चिलुआताल ताल से गुजर रहा है जो कई ग्रामीणों के उपजाऊ खेत से होकर जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग टावर लगाने के लिए ताल के किनारे से अपनी खेती वाली जमीन दे रहे हैं जो साल में एक बार ही खेती के काम में आती है लेकिन विभाग द्वारा हम लोगों की रोजी-रोटी का सहारा छीनने का काम किया जा रहा है बिजली विभाग हम लोगों के उस खेत से हाईटेंशन तार के टावर गार्ड रही है जहां हम लोग 12 महीने खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं
अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग आपदा करने को बाध्य होंगे इसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग और जिला प्रशासन की होगी। ग्राम वासिओं का विनम्र निवेदन है की ग्राम दौलतपुर पो ० झुंगिया बाज़ार जिला गोरखपुर के स्थाई निवासी हैं हम प्रार्थीगण के जमीन का भाग जो एक तीहाई जो बाइग्रस्त हैं जो एक भाग बचा है वह जमीन छोटे- छोटे गरीब किशान जो सब्जी अदि उगा कर अपने परिवार का भरड पोसड करते हैं जो परिवार के बढने पर मकान बनवाने योग हैं उक्त भूमि में बिजली के एजेन्सी ट्वारा हाईटेन्श तार जबरन लगाना चाहती हैं।
यदि पोल व तार छाम थान पुल से पश्चिम मुख बड़ा कर व बिक्लांग स्कुल के उतर व पश्चिम होते हुये किसानो के खाली जमिन जो खेती व मकान के उपयोग में नही हैं उस रस्ते जाये तो गरीब किसानो का कोई नुकसान नही होगा ग्राम अमवा दौलतपुर की सभी गरीब जनता माननीय मुख्मंत्री एवं प्रधानमंत्री जी से खुस हो जायेंगे सभी गरीबो का मकान वं खेती वाली जमिन बच जाएगी आप मुख्मंत्री एवं प्रधानमंत्री महोदय से निवेदन हैं की ग्रामसभा अमवा दौलतपुर की सभी गरीब किसान जनता के हित में दोबारा सर्वे करा कर हाईटेंशन तार व पोल को छामु थान पुल से सीधे पश्चिम बिक्लांग स्कूल से उतर व पश्चिम होते हुये फर्टिलाइजर में लेजाने के लिए आदेश दे। इस दौरान विनोद निषाद, केदार निषाद, रामजी निषाद, बृजेश निषाद, सुहिल निषाद, ओंकार निषाद, गुड्डी, कमला पासवान, प्रिंस यादव, राजपति, सिंधु निषाद सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।