रोडवेज बसों के संचालन की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्राम वासी
सहारनपुर – सहारनपुर की जनता रोड पर रोडवेज बसों के संचालन की समस्या वह अवैध रूप से चल रहे टेंपो की समस्या को लेकर जनता रोड पर स्थित सभी गांव के ग्राम वासी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश प्रवक्ता असगर आलम के नेतृत्व में सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा सहारनपुर जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से भरा एक ज्ञापन दीया ज्ञापन के द्वारा उन्होंने बताया की सहारनपुर के जनता रोड पर स्थित बढेडी घोघू तक अवैध टैंपू संचालन हो रहा है।
ये भी पढ़ें-बांदा रेलवे स्टेशन से किया गया बरौनी अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का स्वागत व शुभारंभ
जोकि छुटमलपुर डिपो की रोडवेज बसों के आवागमन में जनसाधारण सवारियों के लिए समस्या बना हुआ है क्योंकि टेंपो चालक बसों के आगे आगे चलकर सवारिया उठाते रहते हैं जिसके कारण बसों की पोस्ट सवारियां पूर्ण रूप से नहीं मिल पाती है जिस कारण से हमारे जनता रोड पर रोडवेज की मात्र 2 बसों का ही संचालन हो रहा है जिससे हम सभी ग्रामवासी बहुत परेशान हैं इस समस्या को लेकर हम सहारनपुर जिलाधिकारी के पास आए थे और उनसे यह मांग करते हैं की अवैध रूप से चल रहे टेंपो को बंद कराकर जनसाधारण सवारियों व रोडवेज बसों की समस्या का समाधान किया जाए