विकास दुबे मुठभेड़ मामले में पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट
गैंगस्टर विकास दुबे और पांच अन्य की पुलिस मुठभेड़ में हत्या के मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दे दी है.
पिछले साल हुई इस घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया था. आयोग ने अब अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि दुबे और उनके गिरोह को स्थानीय पुलिस, राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण मिला था. आयोग ने ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच की सिफ़ारिश की है.
पिछले साल तीन जुलाई को पुलिस कानपुर में बिकरु गांव में विकास दुबे को गिरफ़्तार करने गई थी. पुलिस के पहुंचने पर वहां छतों से फ़ायरिंग होने लगी जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी.