विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा| जानिए इसके पीछे की बड़ी खबर|
बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को दिया इस्तीफा|
इससे पहले विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ाह देने से इनकार कर दिया था| लेकिन बुधवार को सिन्हा ने बिहार विधानसभा के अंदर कहा, बहुमत के सामने झुकते हुए मे इस्तीफा देता हूँ|
बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को नीतीश कुमार का साथ देने वाली महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया| यह सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद आया है|
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दिया जिसको लेकर उन्होंने अपनी अनिच्छा जताई थी| सिन्हा ने सदन के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देते हुए यह कहा की “कुर्सी ‘पंच परमेश्वर’ है सभा पीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग निर्णय लेंगे”|
उन्होंने यह भी कहा कि “मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपका अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है| नौ लोगों के जो पत्र मिले, उनमें से आठ नियम के मुताबिक नहीं थे| विजय कुमार ने कहा कि “बहुमत के आगे झुकते हुए, मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।”