दिल्ली में ऑड इवन के विरोध में बीजेपी सांसद विजय गोयल ने इसलिए कटवा दिया चालान
राजधानी दिल्ली में सोमवार से ऑड-इवन स्कीम शुरू हो गई है | आम लोगों से लेकर नेता-मंत्री तक इस स्कीम का पालन कर रहे हैं | ऐसे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे | वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के बजाय कार पूल कर ऑफिस पहुंचे | वहीं, ऑड-इवन के विरोध में बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले | इस वजह से उनका चालान काटा गया |
बता दें कि बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में सम-विषम फॉर्मूले के लागू होने से एक दिन पहले रविवार को इसे चुनावी हथंकडा करार देते हुए कहा था कि वह इसके नियमों का उल्लंघन करेंगे। गोयल ने कहा था कि “मैं सांकेतिक रूप से केजरीवाल सरकार की सम-विषम योजना में नियमों का उल्लंघन करूंगा क्योंकि यह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा एक चुनावी हथकंडा और नाटक है। उन्होंने कहा कि वह विषम संख्या के वाहनों के दिन सम संख्या का वाहन चलाएंगे।
विजय गोयल ने पहले भी भरा था 2000 का चालान
पहली बार नहीं हैं जब गोयल ने इस नियम का उल्लंघन किया हो इससे पहले भी राज्यसभा सदस्य गोयल ने अप्रैल 2016 में लागू इस योजना के दौरान भी इस नियम का उल्लंघन कर दो हजार रुपये का जुर्माना भरा था।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑड-इवन स्कीम 4 से 15 नवंबर तक के लिए लागू किया है | इसके तहत अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर इवन यानी सम संख्या है जैसे कि 2,4,6,8 और 0 है तो आप अपने निजी वाहन 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को सड़क पर चला सकेंगे | इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड यानी विषम संख्या है तो आप 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को गाड़ी निकाल पाएंगे |