वीड़ियो अपलोड करने वाले को गुजरात पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा
गुजरात पुलिस ने विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर के बारे में एक विवादास्पद विडीओ बना कर सोशल मीडिया में अपलोड करने और इसमें महमूद गजनी और अरब आक्रांता मोहम्मद बिन क़ासिम की तारीफ़ करने वाले एक व्यक्ति को आज हरियाणा में पानीपत के निकट से गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इरशाद राशिद की पहचान लगभग एक साल पहले मंदिर के पिछले हिस्से में क़रीब एक किलोमीटर की दूरी से बनाए गए उक्त विडीओ को सोशल मीडिया पर डाले जाने सम्बंधी तकनीकी जानकारी के आधार पर की गयी। उसने विडीओ में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माने जाने वाले इस मंदिर पर अफ़ग़ानी मूल वाले गजनी के बार-बार के आक्रमण की तारीफ़ की। उसने भारत के पहले अरब आक्रांता क़ासिम की भी तारीफ़ करते हुए आज के मुसलमान युवाओं से उनसे सीख लेने की अपील की। उसने यह विडीओ जमाते आदिला ए हिंद नाम के अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। उसने विडीओ में कहा था कि वह इसे क़रीब आधे किमी की दूरी से बना रहा है और वह मंदिर के निकट भी गया था।
मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट, जिसके अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और न्यासियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं, के महाप्रबंधक विजय चावड़ा ने गत सोमवार को इस मामले में स्थानीय पुलिस के समक्ष धार्मिक भावना को दुखाने, दो धर्मों में वैमनस्य फैलाने आदि को लेकर एक मामले दर्ज कराया था। गुजरात पुलिस ने आज इरशाद को पकड़ लिया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए सोमनाथ लाया जा रहा है।