हरदोई में ठेले पर मरीजों के जिला अस्पताल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है।मरीज स्ट्रेचर और एंबुलेंस से न पहुंचकर ठेलिया से जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें ठेलिया से अपने मरीजों को लेकर तीमारदार जिला अस्पताल और इमरजेंसी वार्ड पहुंच रहे हैं किसी ने इन वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इन वीडियो के सामने आने के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं साथ ही जल्द ही हेल्प डेस्क को संचालित कराने का आश्वासन दिया है दरअसल स्ट्रेचर को लेकर हेल्प डेस्क के कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था जिसका मामला अभी न्यायालय में लंबित है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तीमारदारों के ठेलिया से अपने मरीजों को लेकर पहुंचने की यह तस्वीरें जिला अस्पताल परिसर की हैं।जहां तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से लोग स्ट्रेचर और एंबुलेंस से अपने मरीजों को लेकर ना पहुंचकर ठेलिया से अपने मरीजों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं स्वास्थ विभाग की संवेदनहीनता के इन वीडियो को बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं ऐसे में संवेदनहीनता के यह वीडियो वायरल होने के बाद अब जिम्मेदार अफसरों ने मामले की जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं सीएमओ की माने तो इस मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी कुछ दिन पूर्व स्ट्रेचर ना मिलने की वजह से हेल्पडेस्क के कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया था जिसका मामला अभी न्यायालय में लंबित है लिहाजा वहां पर किसी को तैनात नहीं किया जा सका है हेल्प डेस्क मैं कर्मचारी की तैनाती के लिए निदेशक को लिखकर भेजा गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=raiGlvSlpYg