देवरिया : अस्पताल में मासूम बच्चे और उसके माँ के द्वारा स्ट्रेचर धकेलने का वीडियो वायरल
अभी बरेली ज़िले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कीरकीरी कराई ही थी जो अभी मामला ठंडा भी नही हुआ था की अब देवरिया ज़िले के स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी होनी शुरू हो गयी है–जहाँ देवरिया जिले में स्वास्थ्य महकमे को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो जिला अस्पताल परिसर का है इस वायरल वीडियो में एक महिला और उसका मासूम बच्चा अपने बुजुर्ग परिजन को स्ट्रेचर पर खींचते हुये नजर आ रहे है ,जहां मां उस स्ट्रेचर को आगे से खींच रही है तो वही उसका 4 वर्ष का मासूम बच्चा पीछे से धक्का दे रहा है दोनो इस मरीज को डॉक्टर को दिखाने के लिये वार्ड से ले जा रहे है ।
दरअसल जिले के बरहज थाना क्षेत्र गौरा गाँव के रहने वाले छेदी यादव का विवाद गांव के कुछ युवकों से हो गया जिस पर उन लोगों ने छेदी यादव की जमकर पिटाई कर दी …इस मारपीट में बुजुर्ग छेदी यादव का पैर और हाथ फैक्चर हो गया जहा परिजनों पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुचे आरोप है कि बरहज पुलिस ने आनाकानी करते हुए घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के कह दिया और अभी तक कोई कार्यवाही नही की जहां बीते 3 जुलाई से यह बुजुर्ग जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है यहां पर हर दूसरे दिन हड्डी विभाग में उसका पट्टी बदला जाता है जहाँ परिजन उसे स्ट्रेचर पर लाद कर ले जाते है वही बुजुर्ग के बेटी का कहना है कि जब स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी से स्ट्रेचर धकेलने के लिए कहते है तो हमसे सुविधा शुल्क 20से 30 रुपये मांगे जाते है जबकी यह सुविधा फ्री है रिश्वत न देने के वजह से यह स्ट्रेचर हमे ही ढकेलना होता है । इस संवेदनशील वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ ।