विभूतिपुर मोटरसाइकिल लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 7 अपराधियो को किया गिरफ्तार
गिरफ़्तारी एवं हथियार के साथ लुटे गए सामान की बरामदगी
विभूतिपुर थानान्तर्गत दिनांक 10.04.23 की रात्री करीब 10.30 बजे 3 अज्ञात अपराधियो ने ग्राम माधोपुर स्थित सुनसान सड़क पर पिस्तौल का भय दिखाकर वादी का मोटरसाइकिल, मोबाईल इत्यादि लुटे जाने की घटना प्रतिवेदित हुआ था। घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। DIU टीम का सहयोग लेते हुए तकनिकी अनुसन्धान के आधार पर लूटी गई मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के चेचिस एवं पार्टपुर्जा को बरामद करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अपराधी ने अन्य कांड में माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। इस प्रकार SIT के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है जिसका त्वरित विचारण कराया जायेगा । :-
गिरफ़्तार अभियुक्तों का नाम/पता
(1) ओम प्रकाश पिता कैलाश महतो, ग्राम मुर्गियाचक वार्ड- 01, थाना खानपुर, जिला समस्तीपुर |
(2) सौरभ कुमार उर्फ एलियन, उम्र 22 वर्ष पिता स्व० रामयतन कुमार ग्राम खोकसाहा वार्ड 14 थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर
(3) खोकसाहा वार्ड 14 थाना विभूतिपुर जिला अलीपुर
(4) नंदन कुमार पिता गणेश शर्मा खोकसाहा वार्ड 15 थाना विभ जिला समस्तीपुर
(5) राहुल कुमार उर्फ पंजाबी पि ता रंजीत राय ग्राम नरहन थाना विभूतिपुर जिला
(6) आदर्श पराशर पिता नीरज मिश्रा नरहन ग्राम थाना विभूतिपुर जिला अलीपुर
(7) म मालपुर थाना बुकाबन्दपुर जिला बेगुसराय
आत्मसमर्पणः- कुन्दन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता हरि किशुन महतो ग्राम मुर्गियाचक वार्ड 02 थाना खानपुर जिला समस्तीपुर (अंगारघाट थाना कांड संख्या 124/22 में)
बरामदगी:-
1) लूटी गयी की-पैड मोबाईल-1
2) लूटी गयी मोटरसाइकिल का चेचिस, सरलान्सर एवं अन्य पार्ट पुर्जा,
3) देसी कट्टा 1
4) गोली 8MM-
5) घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन sp मोटरसाइकिल 6) एंड्राइड फ़ोन 5
SIT में शामिल सदस्य:-
1) शिवम् कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रोसड़ा 2) पु०अ०नि० संदीप कुमार पाल, थानाध्यक्ष विभूतिपुर
3) स०अ०नि० राजेश कुमार सिंह, विभूतिपुर थाना
(4) स०अ०नि० दिनेश कुमार सिंह, विभूतिपुर थाना
5) स०अ०नि० मनोज कुमार, विभूतिपुर थाना 6) सिपाही अरविन्द कुमार DIU