वेंकैया नायडू ने सदस्यों से सदन संचालन में सहयोग करने का किया अनुरोध
नई दिल्ली राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों से सदन संचालन में सहयोग करने का अनुरोध करते हुए मंगलवार को कहा कि काेरोना महामारी के कारण सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है इसलिए सभी सदस्यों को अपनी निर्धारित सीटों पर ही बैठना चाहिए।
नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि देश के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दें है जिनपर सदस्यों को गंभीर विचार विमर्श करना चाहिए और उनके समाधान में सुझाव एवं सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन के सुचारु संचालन से ही सदस्यों को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें-कानपुर पुलिस ने इंसानियत को किया शर्मशार, विकलांग महिला से करवाया ये काम
उन्हाेंने कहा कि काेरोना महामारी के कारण असाधारण स्थिति पैदा हुई और सदस्यों के बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सभी सदस्यों को अपने लिए निर्धारित स्थान पर बैठकर ही बोलना चाहिए। इससे सदस्यों को पहचानने में आसानी होगी और सदस्यों के विचार भली भांति सुने जा सकेंगे।
गौरतलब है कि बैठने की नयी व्यवस्था के तहत सदस्य राज्यसभा, लोकसभा और विभिन्न दीर्घा कक्षों में बैठें हैं और ऑनलाइन व्यवस्था से सभी को जोड़ा गया है।