वेंकैया ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया
नयी दिल्ली उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन करते हुए कहा है कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
नायडू सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि इसी दिन 1857 में मुट्ठी भर युवा मेरठ में दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य से टकरा गए थे।
उन्होंने कहा कि यह उनकी राष्ट्रभक्ति थी जो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में फलित हुई। हमारे युवाओं को उनके इस साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र सेवा में जुटना चाहिए।
नायडू ने कहा , ” आज 1857 के भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ है। मैं उन सभी वीरों और वीरांगनाओं के शौर्य को नमन करता हूं जिनके संघर्ष ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को समाप्त करने के लिए विवश किया। “