वरुण गांधी ने याद दिलाई देश वासियों को उनकी जिम्मेदारी जिसका ज़िक्र करना भूल गए थे मोदी!

देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के मन में देश भक्ति जगाने के लिए हर घर तिरंगा

देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के मन में देश भक्ति जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान और लोगो को अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगाने को कहा था ।

अब 15 अगस्त बीत चुका है , लोगों ने अपने सोशल मीडिया से तिरंगा हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया लेकिन हर घर तिरंगा अभियान के तहत 500 करोड़ झंडे बिके है और न्यूज़नशा ने बीते दिनों एक प्रश्न उठाया था की 15 अगस्त के बाद उन सभी तिरांगो का क्या होगा , क्युकी ऐसा देखा जाता है की तिरंगा सड़क व कचड़े के ढेर में गिरे होते है।

(देखे न्यूज़ नशा की रिपोर्ट https://www.youtube.com/watch?v=UPlZP11nrjo)

 

 

 

इसी को लेकर वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर देशवासियों से अपील की हैं की तिरंगे की शान को ज़मीन की धूल में ना लपेटे और तिरंगे की शान को संभाल के रखे।

Related Articles

Back to top button