सुरेश खन्ना का बड़ा बयान वीर सावरकर के बजाय कांग्रेस राजस्थान जाकर देखे जहॉ राजस्थान सरकार की लापरवाही से 100 से ज्यादा बच्चे मरे है
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना आज पीएम मोदी के जन सम्पर्क कार्यलय पहुँचे। वहां उन्होंने जनता सुनवाई से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के CAA और NRC विरोध करने वाले लोगों के पेंशन का ऐलान किये जाने वाले बयान पर कहा कि CAA और NRC में विरोध करने वाली जैसी कोई बात नहीं, यह तो नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिए उसका गलत प्रचार न किया जाए और उन्होंने जो अफवाह फैलाई पूरे प्रदेश में उसकी वजह से प्रदेश में हिंसा हुई | इसकी जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए की पीएम के संसदीय क्षेत्र में 1 साल में 365 दिन होते है और 359 दिन धारा 144 लागू रही पर सुरेश खन्ना ने कहा कि उनसे कहिए उत्तर प्रदेश की चिंता छोड़कर राजस्थान जाकर देखें यहां तो कानून व्यवस्था 1 हजार गुना अच्छी है समाजवादी पार्टी और कांग्रेसी से
इसके अलावा भोपाल में कांग्रेस सेवा दल द्वारा वीर सावरकर के आपत्तिजनक बुकलेट बांटे जाने पर सुरेश खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है | जनता ने इन को नकार दिया है | लोकसभा में भी नकारा विधानसभा में भी नकारा। तो वह अपनी खींज मिटाना चाहते हैं। वह जाकर के राजस्थान देखें आप मंथन करें। वहां जाकर के संवेदना दिखाएं, जिन जिन लोगों ने अपने बच्चों की मौत देखी है। केवल लापरवाही ग्रास एलियंस की वजह से राजस्थान गवर्नमेंट की वजह से पूरे हिंदुस्तान की सबसे बड़ी खबर है कि वहां 100 से ज्यादा बच्चे मरे है।