अयोध्या फैसले के बाद वाराणसी एसएसपी की काशीवासियों से अपील
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद मामले में 40 दिन चली सुनवाई के बाद आज शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया | कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनेगा | जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ की अलग से जमीन दी जाए, जिस पर वो मस्जिद बना सकें | राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है | चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से सुनाया |
वहीँ अब वाराणसी एसएसपी की काशीवासियों से अपील की हैं | उन्होंने अपील कर कहा कि श्री राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के विरुद्ध यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया (ट्वीटर/फेसबुक/व्हाट्सअप/इन्स्ट्राग्राम/यूट्यूब/मैसेन्जर आदि) पर अपत्तिजनक/भ्रामक सूचना फैलाता है जिससें आपसी भाई-चारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रभावित होने की संभावना हो ऐसे मैसेजों पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है | अगर इस तरह के मैसेज आप सभी लोगों के संज्ञान में आते है तो आप तत्काल सोशल मीडिया सेल वाराणसी मो0-7839857011 को सूचित करें, जिससे उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकें।