कोरोना वायरस के मद्देनजर वाराणसी के 4 हॉटस्पॉट इलाके किए गए पूरी तरह सील
कोरोनावायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 15 जिले सील किए गए हैं। इन 15 जिलों में बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन इलाकों में कोई भी नहीं जा सकता। यहां तक कि मीडिया को भी इन इलाकों में जाने की अनुमति नहीं दी गई। इन इलाकों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। वाराणसी में भी लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। वाराणसी में चार इलाके पहले से सील हैं।
वाराणसी के सील लिए गए 4 इलाके
- बजरडीहा
- मदनपुरा
- लोहता
- गंगापुर
बता दें कि गंगापुर से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें एक की मौत हो गई है। लोहता से एक कोरोना पॉजिटिव, बजरडीहा में एक कोरोना पॉजिटिव महिला,
मदनपुरा इलाके से 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले। वाराणसी में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो मरीज ठीक हो चुके हैं। एहतियात के तौर पर चार इलाके पूरी तरह सील किए गए हैं।