लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आया बनारस का संकट मोचन मंदिर, हजारों पैकेट बांटा जा रहा है प्रसाद
चीन के वुहान से जन्मा कोरोनावायरस हर देश में अपने पैर पसार चुका है। अमेरिका में इस समय चीन से भी ज्यादा करुणा वायरस संक्रमित लोग हैं। वहीं भारत में भी यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है और अब तक कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 900 के पार हो चुकी। इसके चलते भारत में लॉक डाउन किया गया। लेकिन इस लॉक डाउन से भारत के देशवासियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं हर तरफ से मदद भी हो रही है। वही वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में इस समय हजारों प्रसाद के पैकेट बनाए जा रहे हैं। संकटमोचन मंदिर में उन लोगों के लिए प्रसाद के तौर पर खाना दिया जा रहा है जो लोग इस समय लॉक डाउन की वजह से मुश्किलों में पड़ गए हैं।
बता दें कि वाराणसी के इस संकटमोचक मंदिर में पहले लोग पूजा करके प्रसाद लेने आते थे लेकिन अब स्थिति कुछ और है। भारत में लॉक डाउन के वजह से जो अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वही जो गरीब तबके के लोग हैं उन लोगों को खाना नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे लोगों के कई लोग मसीहा बनकर मदद कर रहे हैं। बनारस का संकटमोचन मंदिर भी ऐसे लोगों की मदद कर रहा है जो लोग भूखे सो रहे हैं। संकट मोचन मंदिर की तरफ से हजारों पैकेट प्रसाद बांटा जा रहा है।