10 करोड़ की नकली विदेशी सिगरेट, वो भी बनारस में!!
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी सिगरेट बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से विदेशी कंपनी का सिगरेट बनाने की सूचना समाजसेवी संगठन के लोगो ने उन्हें दी। जिसके तुरंत बाद हमने (पुलिस) ने कार्रवाई की। ये सूचना मिलने के बाद ही मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ टीम गठित की गई थी।
छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि अवैध रूप से चल रही है फैक्ट्री में करोड़ों रुपए की सिगरेट बनाई जा रही थी। सीओ ने बताया कि करोड़ों रुपए की सिगरेट के साथ अत्याधुनिक मशीनें भी बरामद की गई है, जिससे सिगरेट तैयार की जानी थी। वहीं सीओ ने यह भी बताया कि विदेशी दो कम्पनियों के नकली सिगरेट की कीमत करीब 10 करोड़ है और इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी फैक्ट्री का मालिक फरार है लेकिन पूरी फैक्ट्री को सील कर आगे और भी कठोर करवाई की जाएगी।