काशी की गलियों में तोते की तलाश के पोस्टर, 5100 का इनाम
51 सौ रुपये के ईनाम देने वाले मालिक ने गुमशुदा तोते के लिए दर्ज कराई है FIR
वाराणसी के जैतपुरा थाने में एक अनोखी एफआईआर दर्ज हुई है। वैसे तो आमतौर पर आपने गुम हुए इंसान को ढूंढकर लाने पर इनाम का इश्तिहार तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन वाराणसी में एक ऐसा भी परिवार है जो पिछले कुछ दिनों से अपने लापता तोते ( मिठ्ठू) को वापस पाने के लिए न केवल काशी की गलियों में भटक रहा है, बल्कि तोते पर 51 सौ रूपए का ईनाम भी रखकर जगह जगह पैंफलेट और इश्तिहार
चस्पा कर रहा हैं।
जब इससे भी बात नहीं बनी तो परिवार ने स्थानीय थाने में जाकर गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है। तोते के मालिक अरविंद एक शिक्षक है और अब इनका पूरा परिवार अपने पालतू तोते को खोजने के लिए बनारस के गली गली में भटक रहा है।
दरअसल बीते शुक्रवार के दिन इनका लगभग डेढ साल का तोता मिठ्ठू घर से कहीं उड़कर चला गया। फिर क्या था तभी से पांच सदस्यों का ये परिवार अपने तोते के गम में परेशान हो गए है। यहां तक कि खाना पीना भी गले से नहीं उतर रहा है। तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है। इतना ही नहीं परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर मिठ्ठू की फोटो डालकर भी उसको तलाशने में लगे हुए हैं।