वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पुल निर्माण में बढ़ी रूकावट, पिलरों के बीच बहने लगी मिट्टी; NHAI परेशान
सरयू नदी की कटान से Varanasi -Gorakhpur फोरलेन पुल रूका
वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरयू नदी को पार करने के लिए बन रहे फोरलेन पुल के निर्माण को नदी की तेज धारा ने प्रभावित किया है। 25वें और 26वें पिलर के बीच की मिट्टी नदी की कटान के कारण बह गई, जिससे निर्माण कार्य को झटका लगा है। इस पुल को दिसंबर तक चालू करने की योजना थी, लेकिन कटान जारी रहने से परियोजना में और देरी हो सकती है। NHAI और जेपी समूह के इंजीनियर इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।