राष्ट्रगान के लिए ठहर गई काशी, देखने को मिला अद्भुत नज़ारा|
9 बजने से 1 मिनट पहले सायरन की आवाज़ सुनकर वाराणसी मे ठहर गए लोग
राष्ट्रगान के लिए ठहर गई काशी, देखने को मिला अद्भुत नज़ारा|
9 बजने से 1 मिनट पहले सायरन की आवाज़ सुनकर वाराणसी मे ठहर गए लोग,और अपने अपने स्थान पर ठहर कर किया राष्ट्रगान का पाठ|
पूरे देश मे बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा है 75 वां स्वतंत्रता दिवस, देश भर मे आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला,ऐसा ही कुछ उत्साह और देशभक्ति काशी मे भी देखने को मिली|
इतिहास मे पहली बार ‘जन गण मन’ के समय ठहर गया पूरा वाराणसी, सबने एक साथ मिल कर किया राष्ट्रगान का पाठ. और ऐसा इतिहास मे पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रगान के समय पूरा का पूरा शहर थम जाए. सोमवार सुबह 9 बजने से ठीक 1 मिनट पहले सायरन की आवाज़ सुनकर जो लोग जहा थे वही ठहर गए|
ठीक 9 बजे सायरन की आवाज़ बन्द होने पर जो जहा था उसने वही पर राष्ट्रगान का पाठ किया. और 52 सेकेंड तक सबने अपने अपने स्थान पर सावधान की मुद्रा मे खड़े होकर राष्ट्रगान का पाठ किया|
इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई थी, आज़ादी के अमृत महोत्सव, और देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए पूरे वाराणसी ने इस कार्य को सफल बनाया, और पूरी देशभक्ति के साथ सबने अपने अपने स्थानों पर ठहर कर राष्ट्रगान का पाठ किया|