कोरोना वायरस से अलर्ट हुआ वाराणसी एयरपोर्ट, विदेशी मेहमानों की जांच के लिए बना आइसोलेशन रूम
स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर मोहम्मद द्वारा एक मेडिकल टीम गठित की गई है। एयरपोर्ट पर एक हेल्पडेस्क और आइसोलेशन रूम बनाया गया है। जिसमें कोई भी बाहरी पैसेंजर फ्लाइट के जरिए आ रहे हैं, तो इससे सब की स्क्रीनिंग हो रही है। स्क्रीनिंग करने के बाद कोई भी सिम्टम्स पाया जा रहा हैं तो उनको आइसोलेट किया जा रहा है। इसी के साथ यात्रियों को पूरी तरह से चेक किया जा रहा है कि उनमें इस तरह का वायरस तो नही है उसके बाद ही यात्रियों को छोड़ा जा रहा है। नियुक्त किये गए डॉ शेर मोहम्मद ने बताया कि यहां तैयारियां पूरी है जो भी चीन और बार देशों से बीते एक हफ्ते में वाया चीन होकर वाराणसी आ रहे और कोरोना वायरस से ग्रसित होने की शंका है उनका इलाज संभव है।