जब शपथ के दौरान वंदे मातरम कहने पर भड़क गया मुस्लिम सांसद!
संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में हंगामा तेज हो गया जब सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शपथ लेने के बाद वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए ऐसे नारे न लगाने की बात कही | बर्क के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ देर के लिए टालना पड़ा | सत्र की शुरुआत के पहले दिन से ही सत्ताधारी दल के सांसद सदन के भीतर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं | लोकसभा में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही थी | लोकसभा महासचिव ने संभल से चुने गए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को शपथ दिलाई | उर्दू में शपथ लेने के बाद बर्क ने कहा कि भारत का संविधान जिंदाबाद लेकिन जहां तक वंदे मातरम का सवाल है यह इस्लाम के खिलाफ है और हम इसका पालन नहीं कर सकते | सांसद के यह कहते ही सदन में जोर-जोर से शेम-शेम के नारे गूंजने लगे |
सपा सांसद के बयान के बाद बीजेपी सांसदों की ओर से वंदे मातरम के नारे लगाए गए | इसके बाद चेयर पर आसीन डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सिर्फ शपथ ही रिकॉर्ड में जाएगी, बाकी कुछ भी दर्ज नहीं किया जाएगा | इसके बाद चेयर से सभी सांसदों ने अपनी करते हुए कहा कि किसी भी तरह की नारेबाजी न करें सिर्फ शपथ को ही सदन के भीतर पढ़ा जाए |