हज, वक्फ, मदरसा और उर्दू अकादमी में भरी गईं खाली सीट, जानिए किसे कहां मिली जगह!
लखनऊ. बीते लम्बे वक्त से यूपी के हज बोर्ड, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी, अल्पसंख्यक आयोग समेत तमाम संस्थाओं में अध्यक्ष और सदस्यों के पद खाली चल रहे थे. लेकिन अब इन पदों को भरने की कवायद शुरु हो गई है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का पद एक महीने पहले ही भरा जा चुका है. बाकी बची संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्यों का ऐलान भी दो दिन पहले कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि लोग इसे 2022 के यूपी असेम्बली चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं. गौरतलब रहे बीते लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनावों में मुसलमानों ने बीजेपी (BJP) को भी वोट दिया था. सूत्रों की मानें तो आज सभी को लैटर जारी हो सकते हैं.
यूपी मदरसा बोर्ड में डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद बने अध्यक्ष
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की कार्यकारिणी का ऐलान हो चुका है. सीएम योगी की मदरसा आधुनिकरण की योजना को देखते हुए इसे बेहद खास माना जा रहा है. वाराणसी के रहने वाले डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले डॉ. इफ्तिखार हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य रह चुके हैं.
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की ये है टीम
यूपी शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड का सदस्य बनने को भी बेहद अहम माना जाता है. यूपी सरकार की तरफ से यूपी शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड में मोहम्मद ज़रयाब जमाल रिज़वी एडवोकेट अमरोहा, सैयद शबाहत हुसैन सिद्धार्थनगर, सैयद हसन कौसर और मौलाना रज़ा हुसैन, लखनऊ को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
यूपी हज कमेटी में होंगे यह लोग
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की कार्यकारिणी का ऐलान भी कर दिया गया है. कमेटी की नई कार्यकारिणी के मुताबिक मोहसिन रज़ा, असलम राईनी, शौकत अली, फैसल अली ख़ान, मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद, मौलाना वक़ार हैदर, सरफराज अली, मोहम्मद इफ्तखार हुसैन, डॉ सैयद एहतेशाम उल हुदा, सरवर सिद्दीकी, अमानुल्लाह, हाजी अब्दुल रहीम, वसीम अहमद और सैयद कल्बे हुसैन को जगह दी गई है.
उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की भी बनी टीम
उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के लिए अध्यक्ष समेत पांच लोगों के नाम का ऐलान किया गया है. यूपी सरकार की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक लखनऊ के रहने वाले अतहर सगीर ज़ैदी “तूरज” को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रयागराज से डॉक्टर जहांआरा, सहारनपुर से मोहम्मद अनवर, कासगंज से तारिक सिद्दीकी और देवरिया से शम्स परवेज को सदस्य बनाने का ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी को भी मिली नई कार्यकारिणी