वोटिंग के दौरान आज़म खान ने बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप!
वोटिंग के दौरान आजम खान ने कहा, "बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना
यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव में सोमवार को वोटिंग हो रही है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से बीजेपी (BJP) और पुलिस (UP Police) पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. अब सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर पुलिस (Rampur Police) पर गंभीरा आरोप लगाए हैं.
वोटिंग के दौरान आजम खान ने कहा, “बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना.”
हालांकि इससे पहले डिंपल यादव ने भी एक ट्विटर के जरिए साझा कर बीजेपी पर गंभार आरोप लगाए हैं. डिंपल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग.”