अखिलेश यादव का ये करीबी नेता कर रहा है पिछड़ों के हित में बड़ी प्लानिंग, जानिए क्या है मामला
प्रेस कांफ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोगों की सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। समाज में अगड़ी-पिछड़ी सभी जातियों को परेशानी
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार, 1 सितंबर को यादव तथा अन्य पिछड़ी जातियों को एकजुट करने का ऐलान किया। बता दें कि शिवपाल और उनके सहयोगियों ने इस अभियान को ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ का नाम दिया है। इसके जरिए प्रसपा यूपी में अपनी राजनीति को धार देने का काम करेगी और साथ ही शिवपाल यादव की पार्टी जातीय गणना, अहीर रेजीमेंट, यदुकुल पुनर्गठन, किसानों की MSP के लिए लड़ाई लड़ेगी।
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल यादव सपा की तरफ से स्वतंत्र कर दिये गये हैं। ऐसे में वो अब अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। वहीं यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत उन नेताओं को भी साथ लाने की कवायद है जो सपा में उपेक्षित चल रहे हैं। शिवपाल यादव ने गुरुवार को लखनऊ में अपने मिशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पूर्व सांसद बाहुबली और मुलायम सिंह के कभी करीबी रहे डीपी यादव भी मौजूद रहे।