उत्तराखंड की 12वी बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार को होगा फैसला सीएम और अधिकारियों से करेंगे इसपर चर्चा
विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
की अध्यक्षता में हुई बैठक में माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी तथा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया।
मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान सम्पूर्ण देश के समस्त प्रदेशों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
इसी क्रम में मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में, कल प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली जाएगी और माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उक्त विषय में विचार-विमर्श और परामर्श सहित यथाशीघ्र उत्तराखण्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जायेंगे। साथ ही सी.बी.एस.ई. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में केंद्र सरकार के निर्णयानुसार दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।