उत्तराखंड : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के शहीदो को दी श्रद्दांजलि
देश भर में जंहा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है , वही उसके स्वरूप 2 अक्टूबर 1994 की रात्री उत्तराखंड वासियों के लिए उस समय काली रात साबित हुई थी जब अलग राज्य की मांग को लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक ढंग से दिल्ली जा रहे थे और जैसे ही ये आंदोलनकारी मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर पहुंचे थे तो उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार की हठधर्मिता के चलते आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कहर बरपाया गया था। जिसमें 7 आंदोलनकारी शहीद हो गए थे जिसके बाद उत्तराखंड राज्य गठन के बाद उन्हीं आंदोलनकारियों की याद में रामपुर तिराहे पर बनाये गये उत्तराखंड शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हर वर्ष श्रद्धांजलि देने आते हैं। आज फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुजफ्फरनगर पहुंचे और उन्होंने रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीदी स्मारक पर पहुंच कर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
दरअसल देशभर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है। वहीं उत्तराखंड के लोग इस दिन को उत्तराखंड शहीदी दिवस के रूप में भी मनाते हैं। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पर हर साल उन शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यहां आते हैं और उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं बुधवार को फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा जिसके बाद में कार द्वारा शहीदी स्मारक पर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके बाद श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों का अभिवादन किया इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड की 26 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं
जिसमें हम उन शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां आए हैं हम उन शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए मगर जिस आकांशा के साथ उत्तराखंड के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया तमाम मां बहनों ने जिस तरह से अपमान बर्दाश्त किया मुलायम सिंह के द्वारा उस समय आज उनके प्रति भी हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि उनकी आकांक्षाओं का उत्तराखंड बनाने के लिए उत्तराखंड की सरकार संकल्प है उत्तराखंड का जो विकास है वो समावेशी विकास कर रहे हैं तमाम दूर क्षेत्रों तक विकास पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जिसमे सड़क हो ट्रेन का काम हो आज हम सीमांत गांव तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।