फिल्म ‘जर्सी’ का उत्तराखंड शेड्यूल पूरा, शाहिद कपूर ने सरकार का किया धन्यवाद

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ के रीमेक में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म ‘जर्सी’ के उत्तराखंड शेड्यूल को पूरा कर लिया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह जानकारी दी। शाहिद कपूर ने उत्तराखंड के कई खूबसूरत स्थानों में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का किरदार निभा रहे हैं। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर उनके मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद कपूर ने रविवार को ट्वीट किया-‘जर्सी का यह शेड्यूल पूरा हो गया। मैं उत्तराखंड सरकार को समर्थन करने और उन कुशल नीतियों को लागू करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमें राज्य के कई खूबसूरत स्थानों में हमारे फिल्म के शेड्यूल को सुरक्षित रूप से शूट करने दिया और इसे हमने सफल तरीके से पूरा कर लिया।’

फिल्म ‘जर्सी’ की कहानी एक क्रिकेटर की इर्दगिर्द घूमती है। ‘जर्सी’ तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है। गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जर्सी’ को इसी साल 28 अगस्त, 2020 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। ‘जर्सी’ को अल्लु अरविंद, अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
तेलुगु फिल्म ‘जर्सी’ को भी गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया था, जिसमें नानी के अलावा सत्यराज, ब्रह्माजी और रोहित कामरा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ‘जर्सी’ में क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर दोबारा दिखेंगे। इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में शाहिद ने क्रिकेटर का किरदार निभाया था।

Related Articles

Back to top button