उत्तराखंड : सड़क पर गिरी चट्टान, गंगोत्री नेशनल हाईवे दूसरी बार बंद
उत्तरकाशी. उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते या उसके बाद भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है और इस बारे में मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक के लिए अनुमान जारी करते हुए चेतावनी भी जारी की थी. ताज़ा खबर यह है कि भूस्खलन के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है. यह वही उत्तरकाशी ज़िला है, जहां दो दिन पहले सोमवार को बादल फटने के कारण तबाही मची थी. मांडो गांव में तीन लोगों की मौत हुई थी और कई मकान भारी बारिश की चपेट में आ गए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार सुबह के ताज़ा ट्वीट में बताया गया कि उत्तरकाशी ज़िले के सूनागढ़ इलाके के पास भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है. इस साल भारी बारिश में गंगोत्री नेशनल हाईवे का अवरुद्ध हो जाना एक समस्या बन चुका है. इससे पहले 12 जुलाई को भी यह हाईवे इसी कारण से बंद हो गया था. हालांकि तब यह भूस्खलन दाबरानी क्षेत्र में हुआ था.