Uttarakhand: 2022 के चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियां शुरू, जानिए एक्शन प्लान
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand News) में 2022 के चुनावों को लेकर कांग्रेस (Uttarakhand Congress) ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने पूरे राज्य में यात्राओं का दौर शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कर दी है. वे 3 दिनों के दौरे पर निकल गए हैं. रविवार को गणेश गोदियाल रुद्रप्रयाग जाएंगे. यहां वे जिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
इस मुलाकात के बाद गोदियाल उखीमठ में रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को चमोली जिले का दौरा करेंगे. यहां भी जिले ब्लॉक के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद जोशीमठ में रात्रि विश्राम करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को अल्मोड़ा के जैंती पहुंचेंगे. 3 जिलों का दौरा करने के बाद वे 3 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने खटीमा पहुंचेंगे.
एक साथ नजर आएंगे बड़े नेता
बताया जा रहा है कि इस यात्रा में कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक साथ नजर आएंगे. इनमें प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, रणजीत रावत, जीतराम और तिलक राज बेहड़ भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि परिवर्तन यात्रा करके कांग्रेस सत्ता से बीजेपी की विदाई का बिगुल फूंकना चाहती है.