उत्तराखंडः सतपुली में लैंडिंग के दौरान पैरा ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल
कोटद्वार (पौड़ी)। सतपुली में चल रहे पैरा ग्लाइडिंग व पैरा मोटर्स के टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए स्थान चयनित करने के दौरान एक पैराग्लाइडर घायल हो गया। हंस हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद पैराग्लाइडर को एयर एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया।
नवम्बर माह में जनपद पौड़ी की नयार घाटी में साहसिक खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए राफ्टिंग व क्याकिंग संचालन के लिए पूर्व में ही स्थलों का चयन कर लिया गया है। इन दिनों पैराग्लाइडिंग व पैरा मोटर्स के लिए स्थान चयनित किए जा रहे हैं।
रविवार को बिल खेत के समीप ढाढूखाल से पैराग्लाइडर्स टेक ऑफ कर रहे थे और नयार नदी के तट पर लैंडिंग हो रही थी। लैंडिंग के दौरान पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी तट पर जा गिरा। घायल पैराग्लाइडर को हंस हॉस्पिटल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एयर एंबुलेंस से देहरादून रेफर कर दिया गया। हंस हॉस्पिटल के सूत्रों के अनुसार उसके कमर में चोट आई है। हालांकि जिला पर्यटन अधिकारी केएस रावत ने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राज
Submitted By: Edited By: Dadhibal Yadav Published By: Dadhibal Yadav at Sep 27 2020 8:28PM