उत्तराखंड सरकार ने किए 24 आईएएस और 1 पीसीएस अफसर के तबादले
उत्तराखंड में एक बड़े नौकरशाही फेरबदल में, पुष्कर धामी सरकार ने बुधवार को 25 वरिष्ठ नौकरशाहों के स्थानांतरण को प्रभावित किया। कम से कम 24 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और 1 प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी को उनके पदों से स्थानांतरित कर दिया गया है।
विनय शंकर पांडे मुख्यमंत्री के नए मुख्य सचिव बने हैं और उन्हें निवेश और एमएसएमई विभाग का प्रभार भी दिया गया है।
राज्य सरकार ने हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा जैसे तीन जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को भी नए चेहरों के साथ बदल दिया।
आदेश के अनुसार, धीरज सिंह गबरियाल हरिद्वार के नए डीएम बने हैं, जबकि सुश्री वंदना और विनीत तोमर क्रमशः नैनीताल और अल्मोड़ा जिले के डीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
राज्य में अन्य हाई-प्रोफाइल पोस्टिंग में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को हटाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन अब वित्त और बुनियादी ढांचा विकास आयोग का प्रभार संभालेंगे। श्री सुधांशु अब नगर विकास विभाग की कमान संभालेंगे।
आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम बाहरी सहायता प्राप्त परियोजना विभाग में योजना सचिव का पदभार संभालेंगी।
सचिव सचिन कुर्वे के पास नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार होगा जबकि अरविंद सिंह ह्यांकी पेयजल विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे।
प्रशासनिक फेरबदल में इकलौते पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय को सचिव मानवाधिकार आयोग का प्रभार दिया गया है.
संदीप तिवारी को कुमाऊं मंडल विकास का एमडी बनाया गया है।