उत्तराखंड : ऑस्ट्रेलियन टीक और काली मिर्च की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाए – CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कहा कि प्रदेश में आस्ट्रेलियन टीक एवं काली मिर्च की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से राय ली जाए। किसानों की आर्थिकी को बढ़ाने में काली मिर्च एवं मशरूम की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। राज्य में मशरूम उत्पादन की दिशा में अनेक लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा है। मशरूम उत्पादन के लिए लोगों को बृहद स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए, इसका बहुआयामी उपयोग किस तरह किया जा सकता है, इसकी भी लोगों को जानकारी दी जाए
यहां सचिवालय में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान रुद्रपुर की बोर्ड ऑफ गवनर्स की दसवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आर्थिकी की मजबूती के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होंने योजनाओं व बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण को आधुनिक तकनीकों से जोड़े जाने पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संस्थान प्रशिक्षण देने के साथ ही आय सृजन के भी माध्यम बनें, इस दिशा में भी प्रयास किये जायें। उन्होंने संस्थान से नवाचार की पहल के साथ ही किसानों को लाभ देने वाली योजनाओं के प्रति जागरूक करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान की रुद्रपुर द्वारा प्रशिक्षण के अभी तक 61 कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इनमें 3395 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, निदेशक उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी राजीव रौतेला, सचिव पंचायतीराज एचसी सेमवाल, अधिशासी निदेशक उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान हरीश चन्द्र काण्डपाल आदि उपस्थित थे।