उत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया सूर्याधार जलाशय का लोकार्पण
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को स्वर्गीय गजेन्द्र दत्त नैथानी जलाशय सूर्याधार का लोकार्पण किया। इस झील के निर्माण पर 50.25 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसकी जलधारण क्षमता 77 हजार घन मीटर है। यह झील 550 मीटर लंबी, 28 मीटर चौड़ी एवं 10 मीटर गहरी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने झील पर नौकायन किया एवं मत्स्य के बीज डाले। इस झील का निर्माण मुख्यमंत्री रावत के ड्रीम प्रोजक्ट का हिस्सा रहा है। मुख्यमंत्री ने विकासखंड डोईवाला में सुसवा नदी के दायें किनारे पर लाल माटी खाले से बडकली पुल तक सुरक्षात्मक कार्य के लिए 2.63 करोड़ रुपये की सुरक्षात्मक कार्ययोजना, विकासखंड रायपुर के बांदल नदी पर सरखेत ग्राम की 1.85 करोड़ रुपये की लागत की बाढ़ सुरक्षा योजना एवं डोईवाला विकासखंड के अन्तर्गत सिमलासग्रांट नहर के विस्तारीकरण/ सुरक्षा एवं नवीनीकरण की 2.31 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने स्वर्गीय गजेन्द्र दत्त नैथानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।