कोरोनावायरस के मद्देनजर उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस पर चलेगा राज्य
कोरोनावायरस के कारण पूरे भारत की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ गई है। भारत में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। वही उत्तराखंड में उत्तराखंड सरकार कोरोना वायरस रोकने के लिए हर प्रयास कर रही हैं। आज राज्य सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में भारत सरकार की गाइडलाइंस को मानना सबसे ज्यादा जरूरी है। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अहम बैठक की। इस बैठक में त्रिवेंद्र रावत और कैबिनेट ने राज्य के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।
इस कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि जो केंद्र सरकार ने पूरे भारत में गाइडलाइंस जारी की हैं वहीं से आदेश और गाइडलाइंस उत्तराखंड में भी माने जाएंगे। स्काईलाइन के मुताबिक 3 मई तक लोटन का पालन होगा। वही 20 अप्रैल से राज्य में यह भी देखा जाएगा कि किस इलाके में कोरोनावायरस के मामले कम है। इलाकों में कुछ छूट भी दी जाएगी। हालांकि इन सभी इलाकों में लॉक डाउन जरूर रहेगा। उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा यह बड़े फैसले भी लिए गए हैं
- सार्वजनिक स्थानों पर सभी को मास्क पहना होगा।
- किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं होगे।
- सार्वजनिक स्थल पर थूकना या कूड़ा फेंकना दंडनीय अपराध होगा।
- 3 मई तक शराब के ठेके, गुटखा, तम्बाकू की दुकानें बंद रहेंगी।
- इसके अलावा शादी समारोह को अनुमति मिलेगी लेकिन शादी में 5 लोगों से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
- अंतिम संस्कार में 20 लोगों के जाने की परमीशन होगी लेकिन डीएम से परमीशन लेनी होगी।
- 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्री चलाने की परमिशन मिलेगी खास बात यह है कि इंडस्ट्री चलाने की परमिशन जिला अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।
- कल से सचिवालय और विधानसभा ऑफिस से खुलेंगे। विधानसभा और सचिवालय में लॉकडाउन की गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए कामकाज शुरू होगा।
- सभी मंत्री कल से विधानसभा में बैठ सकेंगे
- बैठक में चारधाम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, गंगोत्री-यमुनोत्री में पूजन में रावल की अनिवार्यता नहीं।
- रावल को आने पर किया जाएगा क्वारीनटीन
- उत्तराखंड में सभी तरह की उड़ाने बंद रहेंगी। इसके अलावा परिवहन और ट्रेन सेवाएं भी बंद रहेंगी।