Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पलटी, 18 यात्री घायल
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पलटी, 18 यात्री घायल
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पलटी, 18 यात्री घायल
Road Accident: केदारनाथ से महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को लेकर बस आज हरिद्वार जा रही थी. टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में सड़क पर पलट जाने की वजह से बस दुर्घटना का शिकार हो गई.
उत्तराखंड में हुए दर्दनाक बस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए. केदारनाथ से महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को लेकर बस आज हरिद्वार जा रही थी. टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में सड़क पर पलट जाने की वजह से बस दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में बस सवार 18 यात्री घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. राज्य आपदा मोचन बल के अधिकारी (SDRF) के साजवन ने कहा कि सभी यात्री महाराष्ट्र के रहनेवाले हैं.
33यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस पलटी
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोड़ियाला के पास वडाला मोड़ पर शाम लगभग साढे पांच बजे हुआ. 2 बच्चों समेत 33 सवारियों को लेकर जा रही बस पहाड़ की तरफ पलट गयी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. लोगों ने पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी.
महाराष्ट्र के 18 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल ने मोर्चा संभालते हुए बचाव अभियान चलाया और 18 घायल सवारियों को बस से निकालकर ऋषिकेश सिविल अस्पताल भिजवाया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि अन्य सवारियों को मामूली चोटें आयी है. घटनास्थल पर प्राथमिक इलाज घायलों को दिया गया और मौके पर दूसरी गाड़ियों को बुलाकर ऋषिकेश भेजा दिया गया. 33 यात्रियों से भरी बस गुप्तकाशी से तीर्थयात्रियों को लेकर सुबह करीब नौ बजे रवाना हुई थी.