उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले कोरोना के 949 पॉजिटिव केस, 11 की मौत, 1007 मरीज हुए ठीक
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 949 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 11 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि इसी दौरान 1,007 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 46,281 और राज्य में एक्टिव केस की संख्या 10,856 हो गई है।
राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 92, बागेश्वर में 2, चमोली में 15, चम्पावत में 37, देहरादून में 295, हरिद्वार में 178, नैनीताल में 65, पौड़ी में 80, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 12, ऊधम सिंह नगर में 63 और उत्तरकाशी में 59 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण मिला है। इस दौरान एम्स (ऋषिकेश) में 3, देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 2 , मैक्स हॉस्पिटल में 5 और हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 566 मरीजों की मौत हो चुकी है और 210 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 1,007 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 14, बागेश्वर के 21, चमोली के 6, चंपावत के 20, देहरादून के 389, हरिद्वार के 204, नैनीताल के 62, पौड़ी के 31, पिथौरागढ़ के 37, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी के 6, ऊधम सिंह नगर के 165 और उत्तरकाशी के 47 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 10,856 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 468, बागेश्वर में 113, चमोली में 356, चंपावत में 248, देहरादून में 3,550, हरिद्वार में 1,937, नैनीताल में 1,275, पौड़ी में 732, पिथौरागढ़ में 314, रुद्रप्रयाग में 153, टिहरी में 290, ऊधम सिंह नगर में 1,001 और उत्तरकाशी में 419 एक्टिव मरीज हैं।
राज्य में आज 11,315 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 8,082 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अब तक कुल 5,99,199 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 11,037 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट औसत 34.07 दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 74.87 प्रतिशत और अबतक जांचे गए सैम्पल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 7.17 प्रतिशत हो गई है।